जिले को सबजूनियर कैडेट ग्रेप्पलिंग (कुश्ती) टीम ने जीते सर्वाधिक पदक
बलौदाबाजार भाटापारा जिले सब जूनियर एवम कैडेट ग्रेप्पलिंग ( कुश्ती) टीम ने छत्तीसगढ़ सबजूनियर एवम कैडेट ग्रेप्पलिंग चैंपियनशिप दुर्ग में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल एवम 6 सिल्वर मेडल जीतकर चैंपियनशिप में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया , पदक विजेता खिलाडियों में बालक वर्ग में वेदांश इदवानी सिल्वर मेडल , तेज पटेल सिल्वर मेडल ,कुनाल यदु गोल्ड मेडल , यश वलेचा सिल्वर मेडल , सागर साहू सिल्वर मेडल ,आयुष शर्मा गोल्ड मेडल , डिगेश्वर यादव गोल्ड मेडल , मनीष डहरिया गोल्ड मेडल , ज्ञानेन धृतलहरे गोल्ड मेडल , दीपज यादव गोल्ड मेडल , तुषार वैष्णव गोल्ड मेडल , वही बालिका वर्ग में सेजल यदु सिल्वर मेडल , भूमिका डोंडे गोल्ड मेडल , विनिशा वर्मा गोल्ड मेडल , मुस्कान यादव सिल्वर मेडल ,मुस्कान धृतलहरे गोल्ड मेडल , पदक विजेता खिलाडियो को ग्रेप्पलिंग कमेटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ सँरक्षक ताम्रध्वज साहू गृह एवम लोक निर्माण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,ग्रेप्पलिंग कमेटी आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हर्ष साहू , कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह सचिव उमेश साहू , कोषाध्यक्ष चिंतामणी चंद्राकर , ग्रेप्पलिंग कमेटी ऑफ बलौदाबाजार भाटापारा सचिव वर्षा मिरी कोच राजकुमार ध्रुव , शिव ध्रुव , रमा टण्डन , ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।