छत्तीसगढ़ / दुर्ग

BREAKING : ACB-EOW ने होटल व्यवसायी के ठिकानों पर मारा छापा, IAS-IPS अधिकारियों का है करीबी…

 , दुर्ग। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. व्यवसायी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है. 

जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के 20 अधिकारियों की टीम आज सुबह अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में पहुंची. दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image