छत्तीसगढ़ / बस्तर

बस्तर में धर्मांतरण का मामला : कफन दफन को लेकर विवाद, मूल धर्म में वापसी के बाद ग्रामीणों ने दी अंतिम संस्कार की अनुमति

  जगदलपुर. बस्तर में धर्मांतरण का मामला एक बार फिर सामने आया है. बस्तर ब्लॉक के बाकेल गांव में धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन दफन को लेकर विवाद की स्थिति बनी. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुंचकर विवाद को शांत कराने की कोशिश में लगे हैं.


बताया जा रहा कि मृत व्यक्ति विशेष धर्म का प्रचारक था. ग्रामीण मृतक परिवार को मूल धर्म में वापसी करने के बाद ही कफन दफन करने पर अड़े रहे. काफी विवाद के बीच धर्मांतरित परिवार मूल धर्म में वापसी को तैयार हुआ. पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष धर्मांतरित परिवार मूल धर्म में वापसी का लिखित प्रतिवेदन दिया. इसके बाद मूल धर्म के रीति रिवाज के साथ पुजारी, नाईक, पाइक व ग्रामीणों ने वापसी करवाई. मूल धर्म में वापसी के बाद ग्रामसभा द्वारा गांव में अंतिम संस्कार के लिए अनुमति दी गई.

Leave Your Comment

Click to reload image