छत्तीसगढ़ / रायपुर

Raipur Aiims कैंपस में मरीज ने लगा ली फांसी

  रायपुर. टाटीबंध स्थित एम्स कैम्पस (Raipur Aiims) की चारदीवारी के पास झाड़ियों के पीछे एक अधेड़ मरीज की लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली. रीवा मप्र निवासी महेन्द्र कुमार उपाध्याय नामक यह मरीज 3 दिनों पहले एम्स के ही आपात चिकित्सा कक्ष से इलाज के दौरान गायब हुआ था. पुलिस का कहना है कि दिमाग में किसी तकलीफ के कारण मरीज को उनके दो बेटे यहां इलाज के लिए लेकर आए थे. 6 सितंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. नौ सितंबर को सुबह पुलिस के निर्देश पर एम्स के सिक्योरिटी वालों ने कैम्पस में ही सुनसान जगहों पर तलाश के निर्देश दिए थे.



 उसके बाद जनरेटर लगाने चारदीवारी के पास बनाए गए एक शेड के पिछले हिस्से की टिन की झोपड़ी में उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली. शेड के पीछे और आसपास झाड़ियां होने के कारण यह झोपड़ी दूर से नजर नहीं आती. आमानाका थाना पुलिस के मुताबिक एम्स के बाहर रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात को 12 घंटे के रिकॉर्ड चेक किए गए. मरीज अस्पताल कैम्पस से निकलते नहीं दिखा. इसी आधार पर एम्स के कैम्पस के भीतर ही जांच करवाई गई. तब मृतक का शव मिला. हालांकि अब पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image