संस्कृति

23 जुलाई 2022, फिल्मोत्सव के अपार सफलता के बाद अब समापन समारोह , दोपहर 1 बजे स्थान शहीद स्मारक भवन, रायपुर में

23 जुलाई 2022, फिल्मोत्सव के अपार सफलता के बाद अब समापन समारोह , दोपहर 1 बजे स्थान शहीद स्मारक भवन, रायपुर में

 
कलाकारों को 70 सोने के सिक्के देकर सम्मान किया जाएगा.
 
रायपुर ! विगत 20 जुलाई 2022, Abalone सिने अवार्ड द्वारा बड़े धूमधाम से छत्तीसगढ़ी फिल्म महोत्सव स्थानीय प्रभात सिनेमा में छत्तीसगढ़ी दर्शको के लिए निःशुल्क आयोजन किया गया था इस फिल्म महोत्सव में ऐसे फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था जिन्होनें छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।अगामी २३.जुलाई को महोत्सव के समापन पर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी के हाथों सभी कलाकारों एवं दिवंगत कलाकारों के परिवार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.
 
इस फिल्मोत्सव के अपार सफलता के बाद अब इसका समापन समारोह
 
जिन्होने छत्तीसगढ़ी फिल्मों को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आप सभी फिल्मोत्सव समापन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं ।
 

इस कार्यक्रम के आयोजक अजय दुबे, प्रधान संपादक दैनिक खबर भूमि समाचार पत्र व राज साहू , राज प्रॉपर्टी डायरेक्टर एवं ए. पाठक , ASHISHEK MOVES WORLD और संदीप आर्या हैं. 

Leave Your Comment

Click to reload image