नाचे मेरा मन बांवरिया सांवरिया तेरी धुन में
26-May-2023
भजन
नाचे मेरा मन बांवरिया
सांवरिया तेरी धुन में
बंसी बजा दो तुम
मधुवन में मधुवन में
दौडी चली आती राधिका
बाँसुरी की धुन में
नाचे मेरा---------------
तेरे श्याम सलोने मुँख को
देख-देख मुस्काती
अलबेली हो कृष्ण मुरारी
कहकर तुझे बुलाती
नाचे मेरा---------------
राधा तेरी प्रीत की माला
जपे गली- गली में
बैरागी होकर घुमी
गोकुल की गलियों में
नाचे मेरा-----------------
संपत्ति चौरे
65 इंद्रलोक सिटी खैरागढ़