संस्कृति

महापुरुषों के नाम से चल रहे स्कूलों के नाम नहीं बदले जाएंगे - डीईओ ने जारी किया सर्कुलर

 रायपुर। हाल ही में कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल का नाम बदले जाने के विरोध में जिला प्रशासन ने अपना फैसला वापस लिया था। मंगलवार को रायपुर जिले में संचालित 9 आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल के लिए डीईओ ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक अब उन स्कूलों के नाम नहीं बदले जाएंगे जो महापुरुषों के नाम पर चल रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वामी आत्मानन्द योजना अंतर्गत जिले के 9 स्कूल अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित हैं। उनके नाम परिवर्तन नहीं करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए हैं लिहाजा नाम न बदला जाए।

 
 
यह निर्देश भी
 
साथ ही यह कहा गया है कि हिंदी मीडियम स्कूल के शिक्षकों का तबादला दूसरे विद्यालय में किया गया है। उन्हें परीक्षा की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक रिलीफ न किया जाए।  जनप्रतिनिधियों को बताया जाए कि इस योजना के तहत चल रही हिंदी स्कूल बंद नहीं की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image