24 जून तक मेष राशि में गोचर करेंगे शुक्र देव, जानिए 12 राशियों पर क्या पड़ेगा असर …
01-Jun-2025
प्रेम, सौंदर्य, कला और भौतिक सुखों के कारक शुक्र देव ने आज यानी 31 मई 2025 को प्रातः मेष राशि में प्रवेश कर लिया है. यह गोचर 24 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा. मेष राशि अग्नि तत्व और मंगल की राशि है, जहां शुक्र की स्थिति सामान्यतः संघर्षमय मानी जाती है. ऐसे में यह गोचर कई राशियों के लिए उत्साह और नई पहल लेकर आएगा, तो कुछ को रिश्तों और खर्चों के मामले में संयम रखना होगा. यह समय रचनात्मक कार्यों, कला, संगीत और डिजाइन से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल है.
राशियों पर ये प्रभाव पड़ेगा
मेष: आकर्षण बढ़ेगा, प्रेम संबंधों में प्रगति संभव है.
वृष: खर्चों में वृद्धि हो सकती है. मानसिक अशांति से बचें.
मिथुन: मित्रों और सामाजिक दायरे से लाभ होगा.
कर्क: करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, वरिष्ठों से प्रशंसा संभव.
सिंह: यात्रा के योग हैं, विदेश से लाभ हो सकता है.
कन्या: आर्थिक मामलों में सतर्कता रखें, निवेश सोच-समझकर करें.
तुला: जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेंगे, दांपत्य जीवन में संतुलन आएगा.
वृश्चिक: स्वास्थ्य पर ध्यान दें, कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा.
धनु: प्रेम जीवन में नयापन आएगा, संतान से सुख संभव है.
मकर: पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव संभव, घरेलू खर्च बढ़ेंगे.
कुंभ: नए लोगों से संपर्क होगा, प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं.
मीन: आर्थिक स्थिति सुधरेगी, भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी.