संस्कृति

ईद-उल-अजहा 2025 : जून में इस तारीख को मनाई जाएगी बकरीद …

 भारत में बकरीद (ईद-उल-अजहा) 2025 शनिवार, 7 जून को मनाई जाएगी, क्योंकि देश में 29 मई 2025 को धुल हिज्जा 1446 AH का चाँद देखा गया है. यह त्योहार पैगंबर इब्राहीम (अलैहि सलाम) की अल्लाह के प्रति निष्ठा और बलिदान की भावना को समर्पित है, जब उन्होंने अपने पुत्र की कुर्बानी देने की इच्छा जताई थी. इस अवसर पर मुसलमान नमाज अदा करते हैं, जानवरों की कुर्बानी देते हैं.



बकरीद का दिन हज यात्रा के समापन का प्रतीक है, जो इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. धुल हिज्जा के पहले दस दिन इस्लाम में अत्यंत पवित्र माने जाते हैं, और इस दौरान दुनिया भर के मुसलमान इबादत, दान और आत्म-निरीक्षण में संलग्न रहते हैं.


इस वर्ष, भारत में बकरीद के दिन विशेष नमाज, कुर्बानी और सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समुदाय के सभी वर्गों की भागीदारी होगी. सरकार और स्थानीय प्रशासन ने त्योहार के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बकरीद 2025: प्रमुख जानकारी
तारीख: शनिवार, 7 जून 2025
धुल हिज्जा 1446 AH: 29 मई 2025 से प्रारंभ
अराफात का दिन: 6 जून 2025
हज यात्रा: 4 जून से 9 जून 2025 तक
प्रमुख अनुष्ठान: ईद की नमाज, कुर्बानी (क़ुरबानी), दान, और सामूहिक भोज
 

Leave Your Comment

Click to reload image