संस्कृति

कही आप भी इस उंगली से तो नहीं लगाते तिलक, माना जाता है अशुभ

 तिलक लगाना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह एक सूक्ष्म ऊर्जा को जागृत करने वाला आध्यात्मिक विज्ञान भी है. क्या आप जानते हैं कि कौन-सी उंगली से तिलक लगाने पर कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

अंगूठा — देवताओं के लिए समर्पित
अंगूठे से तिलक लगाने पर ईश्वर के प्रति समर्पण और श्रद्धा प्रकट होती है.
यह आत्मा की शुद्धि और भक्ति का प्रतीक माना जाता है.
तर्जनी — इसका उपयोग वर्जित माना गया है
तर्जनी को दंड और उपदेश की उंगली कहा गया है.
इससे तिलक लगाना अशुभ माना जाता है, इसलिए इससे तिलक नहीं लगाया जाता.

मध्यमा — शनि से जुड़ी उंगली
इससे तिलक करने पर गंभीरता, वैराग्य और आध्यात्मिक बल की प्राप्ति होती है.
विशेषकर शनिवार को इससे काली हल्दी या शनि तिलक लगाना शुभ माना जाता है.
अनामिका — सूर्य और अग्नि तत्व की उंगली
इससे तिलक करने पर तेज, ओज और ज्ञान की प्राप्ति होती है.
यह उंगली पूजा-पाठ, मंत्रजाप और विशेष अनुष्ठानों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है.
कनिष्ठा — ब्रह्मा से संबंधित उंगली
इससे तिलक करने पर सृजनात्मकता और कलात्मक ऊर्जा का जागरण होता है.
यह विद्या और संगीत के साधकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है.
ध्यान रखें (Which Finger to Apply Tilak)
तिलक हमेशा दाहिने हाथ से लगाना चाहिए.
तिलक केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है.

Leave Your Comment

Click to reload image