संस्कृति

बारिश के पानी से करें ये टोटके, बदल सकती हैं आपकी किस्मत

 Vastu Tips Using Rainwater: जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून दस्तक देने वाला है. जहां एक ओर लोग गर्मी से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति में वर्षा जल को अत्यंत शुभ और चमत्कारी माना गया है.



वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इस पानी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें मानसून के दौरान अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.


आर्थिक तंगी के लिए उपाय (Vastu Tips Using Rainwater)
बारिश का पानी मिट्टी के घड़े में भरकर घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) या उत्तर दिशा में रखने से आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वास्तुदोष दूर करने के लिए उपाय
51 दिनों तक नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें और फिर घर के कोनों में बारिश के पानी का हल्का छिड़काव करें. मान्यता है कि इससे वास्तुदोष शांत होता है और घर में सुख-शांति आती है.

कर्ज मुक्ति और मानसिक शुद्धि (Vastu Tips Using Rainwater)
बारिश के जल में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर स्नान करने से मानसिक तनाव कम होता है और पुराने कर्जों से राहत मिलने की संभावना बढ़ती है.

धन लाभ के लिए विशेष योग
यदि बारिश स्वाति नक्षत्र में हो रही हो, तो उस जल को एकत्र कर ईशान कोण में रखें. ज्योतिषीय मान्यता है कि इससे अचानक धन लाभ हो सकता है.

शुभ कार्यों में सफलता (Vastu Tips Using Rainwater)
बारिश के पानी से भगवान गणेश या भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विवाह, व्यापार और नौकरी संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image