पुरी में भगवान जगन्नाथ का स्नान पूर्णिमा उत्सव शुरू, दोपहर 2 बजे तक सार्वजनिक दर्शन बंद
पुरी. पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में आज स्नान पूर्णिमा के अवसर पर विशेष अनुष्ठानों के लिए दोपहर 2 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर में ‘सेनापटा लागी नीति’ नामक विशेष अनुष्ठान के कारण भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इस अनुष्ठान के तहत भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं, जो भव्य स्नान यात्रा से पहले होती हैं. इस पवित्र परंपरा के चलते, सेवकों को अनुष्ठानों की विस्तृत तैयारियों के लिए समय देने हेतु दोपहर 2 बजे तक श्री मंदिर में सार्वजनिक दर्शन बंद रहेंगे.