नींबू-मिर्च टोटका फेंकने से पहले न करें ये गलती, वरना उल्टा हो सकता है असर
14-Jun-2025
व्यापारी या आम व्यक्ति शनिवार के दिन नींबू-मिर्च लटकी हुई देखकर अक्सर खुद भी यह टोटका करने लगते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके सही नियमों की जानकारी नहीं होती. यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली उपाय माना जाता है, जो नज़र दोष, नकारात्मक ऊर्जा और तांत्रिक प्रभाव से बचाने में सहायक होता है.
अधिकांश लोग शनिवार को इसे घर या दुकान के बाहर लटकाते हैं और फिर कुछ समय बाद सुनसान रास्ते या चौराहे पर फेंक देते हैं. लेकिन अक्सर एक बड़ी गलती हो जाती है — इसे किसी के सामने फेंकना या दूसरों को बताकर रखना. यह टोटका तभी प्रभावी होता है जब इसे पूरी श्रद्धा और गोपनीयता के साथ किया जाए. मान्यता है कि नींबू और मिर्च नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेते हैं. इसे सड़क पर इसलिए फेंका जाता है ताकि वह नकारात्मक ऊर्जा वहीं समाप्त हो जाए और कोई अनजाने में उसे अपने घर न ले आए.
ध्यान रखें, अगर आप इसे डर, दिखावे या गलत भाव से करते हैं, तो यह टोटका उलटा असर भी कर सकता है.
सावधानियां
चुपचाप फेंकें, किसी को बताए बिना
उपयोग के बाद दोबारा न छुएं
श्रद्धा और विश्वास रखें, डर नहीं