संस्कृति

क्या नींबू-मिर्ची सच में बुरी नजर से बचाती है? जानिए इसके पीछे का ज्योतिषीय रहस्य और सही तरीका

 आपने कई बार दुकानों, गाड़ियों या घर के बाहर एक नींबू में सात मिर्चियाँ लटकी हुई देखी होंगी. यह सिर्फ अंधविश्वास है या इसके पीछे कोई ज्योतिषीय आधार भी है?



ज्योतिष और लोक मान्यताओं के अनुसार, नींबू और मिर्ची को नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने वाला माना जाता है. माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति या स्थान बुरी नज़र (ईर्ष्या, नकारात्मक ऊर्जा) से प्रभावित होता है, तो नींबू-मिर्ची उस नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है और इस प्रकार वह शक्ति घर या दुकान में प्रवेश नहीं कर पाती.


यह उपाय विशेष रूप से शनिवार और मंगलवार को किया जाता है, जब राहु, शनि या मंगल जैसी ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय रहती है.

इसे लगाने के नियम
सात हरी मिर्चियाँ और एक पीला नींबू लें.
इन्हें काले धागे में एक विशेष क्रम में पिरोएँ – पहले मिर्चियाँ और सबसे नीचे नींबू.
इसे शनिवार या मंगलवार की सुबह दुकान, घर या वाहन के बाहर लटकाएँ.
सात दिन बाद पुराने टोटके को हटा दें और नया लगाएँ.
हटाए गए नींबू-मिर्ची को किसी सुनसान स्थान या चौराहे पर फेंकें – घर में न रखें.
 

Leave Your Comment

Click to reload image