Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा पर शुभ माना जाता है इन चीजों का दान, जरूर करें दान …
10-Jul-2025
गुरु पूर्णिमा, भारतीय संस्कृति में गुरु के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का पावन अवसर होता है. यह दिन केवल ज्ञान गुरु के लिए ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और जीवन के मार्गदर्शकों को समर्पित होता है. इस दिन दान करना भी पुण्य और कल्याणकारी माना गया है. आज हम आपको बताते हैं की गुरुपूर्णिमा के दिन किन चीज़ों का दान करना शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इन वस्तुओं का दान करने से धन, सुख, शांति और गुरुकृपा प्राप्त होती है.
अन्न (चावल, गेहूं, दालें)
भूखे को अन्न देने से जीवन में दरिद्रता दूर होती है. विशेष रूप से सफेद चावल और मूंग दाल का दान उत्तम माना गया है.
वस्त्र (साफ-सुथरे कपड़े)
गरीबों को वस्त्र दान करने से पापों का नाश होता है. ब्राह्मण या जरूरतमंद को धोती या साड़ी देना पुण्यकारी होता है.
काले तिल और गुड़
काले तिल पाप शमन के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं. तिल और गुड़ का दान जीवन की बाधाएं दूर करता है.
छाता, चप्पल, और बरसाती सामान
आषाढ़ माह में बारिश के कारण ये चीजें ज़रूरतमंदों के लिए बेहद उपयोगी होती हैं.
सूर्य या पीली वस्तुएं (हल्दी, चना, पीला वस्त्र)
ये वस्तुएं गुरु ग्रह से संबंधित हैं और गुरु की कृपा पाने के लिए दान की जाती हैं.
पुस्तकें और लेखन सामग्री
विद्यार्थियों या ज़रूरतमंद बच्चों को किताबें, कॉपी, पेन आदि देना ज्ञान का प्रचार करने जैसा है.
दक्षिणा या दान स्वरूप धन
श्रद्धा अनुसार किसी गुरु या ब्राह्मण को दक्षिणा देने से समस्त कार्यों में सफलता मिलती है.
दान करते समय ध्यान रखें
दान श्रद्धा और नम्रता से करें, दिखावे से नहीं.
किसी भी वस्तु को दान करने से पहले उसे स्वच्छ और उपयोगी बनाकर दें.
दान के समय “गुरवे नमः” या “श्री वेदव्यासाय नमः” मंत्र बोल सकते हैं.