संस्कृति

हर सुबह इन 3 चमत्कारी मंत्रों से करें दिन की शुरुआत, पाएं सौभाग्य, ऊर्जा और मानसिक शांति

 अगर आप चाहते हैं कि आपका दिन सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य और शारीरिक–मानसिक संतुलन से भरा हो, तो सुबह जागते ही इन तीन मंत्रों का जाप करना आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. प्राचीन हिन्दू शास्त्रों में भी इन मंत्रों को सुबह की प्रथम ध्वनि के रूप में अत्यंत शुभ माना गया है.


हर सुबह इन 3 चमत्कारी मंत्रों से करें दिन की शुरुआत, पाएं सौभाग्य, ऊर्जा और मानसिक शांति
हर सुबह इन 3 चमत्कारी मंत्रों से करें दिन की शुरुआत, पाएं सौभाग्य, ऊर्जा और मानसिक शांति

जानिए कौन-से हैं ये तीन मंत्र, कब और क्यों बोलें
मंत्र 1: लक्ष्मी
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती. करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्.

समय: जैसे ही नींद खुले और आंखें खुले, हाथों की हथेलियों को देखते हुए.
लाभ: इस मंत्र के माध्यम से व्यक्ति लक्ष्मी (धन), सरस्वती (विद्या) और गोविंद (भाग्य) को नमन करता है. दिनभर के लिए शुभ संकेत देता है.


मंत्र 2: सूर्य देव
ॐ सूर्योदयाय नमः

समय: सूरज की पहली किरण के साथ, पूर्व दिशा की ओर मुख कर.
लाभ: यह मंत्र सूर्य देव को प्रणाम करता है, जिससे शरीर में ऊर्जा, आत्मबल और उत्साह का संचार होता है. आयुर्वेद में भी सुबह सूरज की किरणें लेने की सलाह दी जाती है.

मंत्र 3: ब्रह्मा मुरारिस्त्रिपुरान्तकारी
ब्रह्मा मुरारिस्त्रिपुरान्तकारी भानुः शशी भूमिसुतो बुधश्च. गुरुश्च शुक्रः शनिराहु केतवः कुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम्.

समय: उठते ही बिस्तर छोड़ने से पहले या स्नान से पहले इस महामंत्र का जप करें.
लाभ: यह प्राचीन रक्षात्मक मंत्र है जो डर, रोग, शोक और बाधाओं से सुरक्षा देता है. इसे “मृत्युञ्जय महामंत्र” की तरह भी प्रयोग में लाया जाता है.

Leave Your Comment

Click to reload image