संस्कृति

नाग पंचमी 2025: सिर्फ एक पूजा से टूट सकता है कालसर्प दोष, जानें आसान उपाय और शुभ संयोग

  क्या आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है? क्या हर शुभ काम में अनदेखी बाधाएं आ रही हैं? तो 29 जुलाई 2025 का दिन आपके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस नाग पंचमी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जब सिर्फ एक पूजा से राहु-केतु जैसे उग्र ग्रहों को शांत किया जा सकता है. अगर आप उज्जैन या त्र्यंबकेश्वर नहीं जा सकते तो चिंता की बात नहीं. इस बार आप घर पर ही नाग पूजन करके जीवन की कई उलझनों को खत्म कर सकते हैं.



क्यों खास है नाग पंचमी 2025? (Nag Panchami 2025)
पूरे साल में सिर्फ यही एक दिन होता है, जब नाग पंचमी के दिन राहु-केतु को शांत करने का सबसे शक्तिशाली योग बनता है. इस दिन नाग देवता की पूजा से कालसर्प दोष, पितृदोष और ग्रह बाधाएं दूर होती हैं. शिवलिंग पर काले तिल और दूध से अभिषेक करने से जीवन में बार-बार आने वाली अनचाही घटनाएं रुकती हैं.


घर पर ऐसे करें आसान उपाय (Nag Panchami 2025)
चांदी के नाग-नागिन (या रस्सी से सर्प की आकृति बनाएं) को दूध, खीर और पुष्प चढ़ाएं.
शिवलिंग पर जल और काले तिल से अभिषेक करें.
दीवार पर गोबर या हल्दी से नाग का चित्र बनाएं और उसकी विधिवत पूजा करें.
नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें:
ॐ नवकुलाय विद्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात्.
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः.
ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः.

पौराणिक संदर्भ (Nag Panchami 2025)
पौराणिक कथाओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन ही राजा जनमेजय ने सर्प यज्ञ को रोककर नाग वंश की रक्षा की थी. तभी से यह दिन नागों की कृपा और शांति का प्रतीक माना जाता है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image