राशि अनुसार नंदी के कान में क्या कहें? जानें मनोकामना पूरी करने का चमत्कारी उपाय
23-Jul-2025
शिव मंदिरों में आपने अक्सर श्रद्धालुओं को नंदी की मूर्ति के पास झुककर कुछ कान में कहते हुए देखा होगा. यह कोई सामान्य भक्तिभाव नहीं, बल्कि एक बेहद पुरानी और चमत्कारी मान्यता है, जिसमें नंदी को अपना ‘गुप्त संदेशवाहक’ माना गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार कौन-सी विशेष बात नंदी के कान में कहनी चाहिए और किस प्रकार के मंदिर में जाकर कहने से उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है? शिवपुराण और काशी खंड में उल्लेख है कि नंदी को भक्त जो भी कान में कहते हैं, वह सीधा भगवान शिव तक पहुँचता है.
राशि अनुसार नंदी से क्या कहें? (Nandi Ear Whispering Ritual)
मेष: मेरी ऊर्जा सही दिशा में जाए, कृपा करें भोलेनाथ.
वृषभ: परिवार और सुख में अड़चन दूर हो जाए.
मिथुन: मेरा मन स्थिर रहे, निर्णय सही हो.
कर्क: माँ–पिता और घर की रक्षा करें महादेव.
सिंह: मेरे कार्यों में नेतृत्व और सम्मान बढ़े.
कन्या: कृपा करें, मेरी सेवा में स्थायित्व आए.
तुला: संबंधों में सामंजस्य बना रहे शिवशंकर.
वृश्चिक: गुप्त बाधाएँ और भय समाप्त हो जाएँ.
धनु: धर्म-पथ पर मेरा विश्वास अडिग रहे.
मकर: मेहनत का फल और स्थायी सफलता मिले.
कुंभ: मानसिक स्पष्टता और सत्य के लिए मार्गदर्शन दें.
मीन: मन की भटकन दूर कर, आत्मिक शांति दें शिव.