Putrada Ekadashi 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति के लिए जानें व्रत की तिथि, महत्त्व और शुभ मुहूर्त
05-Aug-2025
Putrada Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष भर में कुल 24 एकादशी आती हैं, यानी हर महीने दो, एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में. लेकिन इनमें कुछ एकादशी विशेष मानी जाती हैं, जिनका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अन्य एकादशियों से अधिक होता है. ऐसी ही एक है सावन माह की एकादशी, जिसे पवित्रा या पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.
इस वर्ष यह एकादशी 5 अगस्त 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. इसे विशेष पुण्यदायिनी एकादशी माना जाता है, क्योंकि यह सावन के पवित्र महीने में आती है, जब भगवान शिव और भगवान विष्णु, दोनों की उपासना का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है.
Putrada Ekadashi 2025. इस दिन भक्तगण व्रत रखते हैं, ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान विष्णु का पूजन करते हैं. कथा श्रवण और दान-पुण्य करने से कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं. संतान की प्राप्ति तथा उसकी उन्नति के लिए यह व्रत अत्यंत शुभ माना गया है. यह एकादशी श्रावण शुक्ल पक्ष में आती है, और इसे सभी 24 एकादशियों में श्रेष्ठ और फलदायी कहा गया है.