संस्कृति

संकट से मुक्ति का अचूक उपाय, हनुमान जी दिलाएंगे बाधाओं से मुक्ति

 हनुमान जी को संकटमोचन और महाबली के रूप में पूजा जाता है. उनकी आराधना से जीवन के हर संकट का समाधान हो सकता है. यहां हम उनके 5 ऐसे दुर्लभ मंत्रों के बारे में बता रहे हैं, जिनका जाप करने से न केवल भय दूर होता है, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है.



ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
यह मंत्र हनुमान जी के रुद्रावतार को समर्पित है. इसका जाप करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति मिलती है.


मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये
यह मंत्र हनुमान चालीसा का एक भाग है, जिसका नियमित पाठ करने से बुद्धि, बल और ज्ञान की प्राप्ति होती है. यह मंत्र मानसिक और शारीरिक कष्टों को दूर करने में भी अत्यंत प्रभावी है.

ॐ अंजनिसुताय विद्महे, महाबलाय धीमहि, तन्नो हनुमान प्रचोदयात्
यह हनुमान गायत्री मंत्र है. इसका जाप करने से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभदायक है जो किसी भी काम को करने से पहले डरते हैं.

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
यह मंत्र हनुमान जी की शक्ति और पराक्रम को समर्पित है. इसका जाप करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और कार्य में सफलता मिलती है.

ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय सुखं कुरु फट स्वाहा
यह मंत्र खासकर उन लोगों के लिए है जो भय, चिंता या किसी अज्ञात डर से ग्रस्त हैं. इसका जाप करने से मन शांत होता है और भय से मुक्ति मिलती है.

Leave Your Comment

Click to reload image