Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को शुभ संयोग, कन्याओं को मिलेगा श्रेष्ठ वर का आशीर्वाद
18-Aug-2025
श्रावण-भाद्रपद के पावन संगम में इस बार हरतालिका तीज का पर्व खास महत्व लेकर आ रहा है. वर्ष 2025 में यह व्रत मंगलवार, 26 अगस्त को रखा जाएगा. शास्त्रों के अनुसार यह तिथि कन्याओं और सुहागिन स्त्रियों दोनों के लिए शुभ फल देने वाली मानी जाती है. व्रत का सबसे पावन मुहूर्त सुबह 5:56 बजे से 8:31 बजे तक रहेगा.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, देवी पार्वती ने इसी तिथि पर कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. इसी कारण यह व्रत कन्याओं के लिए श्रेष्ठ वर की प्राप्ति का संकल्प माना जाता है. जो कन्याएँ इस दिन श्रद्धा भाव से व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन करती हैं, उन्हें जीवनसाथी के रूप में योग्य वर प्राप्त होता है.
खास बात यह है कि इस बार हरतालिका तीज का पर्व गणेश चतुर्थी और ओणम उत्सव के साथ ही शुभ संयोग में पड़ रहा है. यह संयोग पर्व की महत्ता को और बढ़ा देता है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि जब तीज, गणेश उत्सव और दक्षिण भारत का सबसे बड़ा पर्व ओणम एक साथ जुड़ते हैं, तो सकारात्मक ऊर्जाएँ वातावरण में गहरा प्रभाव डालती हैं.
Hartalika Teej 2025. आचार्यों का मत है कि जो कन्याएँ इस तीज पर माता पार्वती की पूजा कर व्रत करेंगी, उनके विवाह में आने वाली बाधाएँ दूर होंगी और उन्हें उत्तम जीवनसाथी मिलेगा. सुहागिन स्त्रियाँ भी यह व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.