Solar Eclipse: जल्द लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, केवल इन देशों में आएगा नजर…
साल 2025 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण अब ज्यादा दूर नहीं है. खगोल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा क्योंकि यह ग्रहण 21 सितंबर, रविवार की सुबह घटित होगा. हालांकि भारत में इस बार आसमान वैसा नहीं बदलेगा जैसा लोग ग्रहण के समय देखने के आदी हैं, क्योंकि यह दृश्य यहां से दिखाई ही नहीं देगा. खगोलविदों के मुताबिक यह ग्रहण केवल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में नजर आएगा. सूरज का एक भाग चाँद से ढक जाएगा, लेकिन यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. भारत और दक्षिण एशिया में रहने वाले लोग इसे केवल खगोलीय समाचार के रूप में ही जान पाएंगे.