सामान्य ज्ञान

Vastu Tips For Car: अपनी गाड़ी में जरूर रखें ये चीजें… दूर होंगी नकारात्मक ऊर्जा

 वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. घर में कौन सी चीन किस दिशा में रखनी है, कौन सा रंग कहां करना है और ऐसी ही तमाम छोटी से छोटी चीजों के बारे में बताया गया है. अगर वास्तु का सही से पालन किया जाए तो जीवन में खुशी बनी रहती है और साथ ही काफी सकारात्मक बदलाव भी आते हैं. पर अगर आप जाने -अनजाने वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों को अनदेखा करते हैं तो ऐसे में कई बार हमें काफी अशुभ और नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं.



आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने कार में जरूर रखना चाहिए.अगर आप इन चीजों को अपने कार में रखते हैं तो इससे आपका हर सफर काफी सुहाना होता है और आप दुर्घटनाओं से भी बचे हुए रह सकते हैं.

भगवान की मूर्ति या तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार कार के डैशबोर्ड पर भगवान की प्रतिमा को रखना काफी शुभ और सकारात्मक माना गया है. इससे आपके गाड़ी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. प्रतिमा रखने से वास्तु दोष तो दूर होते ही हैं बल्कि, इसके साथ ही दुख और मुसीबतें भी दूर हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपनी गाड़ी में शिव जी, हनुमान जी, गणेश जी या फिर मां दुर्गा की प्रतिमा रखनी चाहिए.

पानी की बोतल
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने कार के अंदर पानी से भरा एक बोतल जरूर रखना चाहिए.इससे आपका दिमाग शांत और एक्टिव रहता है. इसके साथ ही यदि जब आप पानी से भरे बोतल को गाड़ी के अंदर रखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.

कछुआ
वास्तु शास्त्र में घर,ऑफिस में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप अपनी गाड़ी से नकारात्मकता को दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी गाड़ी के अंदर एक कछुआ जरूर रखना चाहिए. अगर कछुए का रंग काला हो तो उसे काफी शुभ माना जाता है.

मोरपंख
अगर आप श्रीकृष्ण का प्रिय मोरपंख अपनी गाड़ी में रखते हैं तो चाहते हैं आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं टल जाती है. इसके साथ ही आप शिवजी की डमरू या फिर मां दुर्गा की एक चुनरी जरूर रखनी चाहिए. इन चीजों को अगर आप गाड़ी के अंदर रखते हैं तो ऐसे में निगेटिव एनर्जी भी आप से काफी दूर चली जाती है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image