शेख हसीना (Sheikh Hasina) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत (India) पहुंचने के बाद भी बांग्लादेश हिंसा (Bangladesh Violence) की आग में जल रहा है। छात्रों के विरोध से निकली चिंगारी से देश में पिछले तीन दिन से कत्लेआम हो रहा है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग (Awami League) के नेताओं को दंगाई चुन-चुनकर मार रहे हैं। अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद हुए हैं। वहीं शेख हसीना की सरकार में विदेश मंत्री रहे हसन महमूद (hasan mahmud) बांग्लादेश छोड़कर भारत भागने के आरोप में ढाका एयरपोर्ट (Dhaka airport) पर गिरफ्तार कर लिया गया है। महमूद ने इससे पहले भी सड़क मार्ग के रास्ते बांग्लादेश से भारत जाने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। वहीं शेख हसीना कैबिनेट के कई मंत्री जान बचाने के लिए बांग्लादेश छोड़ चुके हैं।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले जारी हैं। पूरे बांग्लादेश से अवामी लीग के 20 नेताओं के शव और बरामद किए गए हैं। इन नेताओं के परिवार के सदस्यों के भी शव मिले हैं। अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की जा रही है।
हसीना कैबिनेट के ये मंत्री छोड़ चुके हैं देश
बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और पूर्व कैबिनेट मंत्री देश छोड़ चुके थे। अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री अब्दुल क्वादर रविवार रात को ही देश छोड़कर फरार हो गए थे। इसके साथ ही हसीना के इस्तीफे से पहले ही उनकी सरकार में मंत्री रहे अनिसुल हक देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।
शेख हसीना की सरकार में दूरसंचार मंत्री की भूमिका निभा सके जुनैद अहमद को भी डिटेन किया गया है। उन्हें देश से बाहर नहीं जाने दिया। उन्हें डिटेन कर एयरफोर्स को सौंप दिया गया।
शेख हसीना के निवेश सलाहकार और सांसद सलमान एफ. रहमान भी रविवार रात को देश छोड़कर फरार हो गए थे। ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर और हसीना के भतीजे शेख फज्ल नूर तपोश के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह शनिवार सुबह ही सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट से रवाना हो गए थे। इसके साथ ही हसीना सरकार में विवादित सांसद रहे शमीम ओस्मान भी पिछले हफ्ते ही देश छोड़कर चले गए थे।
पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद तजुल इस्लाम भी देश छोड़ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली और खेल मंत्री नज्मुल हसन पापोन भी देश छोड़ चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज मोहम्मद बदरुज्जमान भी बांग्लादेश छोड़ चुके हैं।
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद।
भारत भाग रहे विदेश मंत्री हसन महमूद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद को ढाका एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना की सरकार में विदेश मंत्री रहे महमूद बांग्लादेश छोड़कर बाहर जाने की फिराक में थे। उन्हें ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डिटेन किया गया। वह भारत आने के लिए फ्लाइट लेने गए थे तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया। महमूद ने इससे पहले भी सड़क मार्ग के रास्ते बांग्लादेश से भारत जाने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद का घर उपद्रवियों ने फूंका
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर उपद्रवियों ने फूंक दिया। बता दें कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. उपद्रिवयों ने इसे जलाने से पहले घर में लूटपाट भी की।
होटल में आग लगाकर 24 लोगों को दंगाइयों ने जिंदा जलाकर मार डाला
जोशोर जिले में जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगाकर 24 लोगों को दंगाइयों ने जिंदा जलाकर मार डाला। ये होटल आवामी लीग के नेता शाहीन चक्कलदर का था। उपद्रवियों की आगजनी में 24 लोगों की जलकर मौत हुई है। मरने वालों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी है। सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।