प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे और देश छोड़कर भागने के बावजूद भी बांग्लादेश में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। तख्तापलट के बाद भी बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा की आग में सबसे ज्यादा कोई इसकी जद में आया है तो वो हिंदू (Hindu) हैं। बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लिम (fundamentalist muslim) देश के 27 जिलों में हिंदुओं का कत्लेआम कर रहे। उनके घरों और प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जा रहा है। घरों में लूटपाट करने के बाद आग के हवाले कर दिया जा रहा है। वहीं कट्टरपंथियों ने 50 से ज्यादा मंदिर फूंक दिए गए हैं। पूरे देश में दंगाई आतंक का तांडव नृत्य कर रहे हैं।
आरक्षण के विरोध में शुरू हुआ छात्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन अब हिंसा और अराजकता की भेंट चढ़ चुका है। मंगलवार की रात भी राजधानी ढाका की सड़कों पर दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया। दंगाई सड़कों पर उतर कर फायरिंग करते रहे। जहां भी हिंदुओं की दुकानें और घर नजर आई, आग लगा दी गई।
बांग्लादेश डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की रात देश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों पर हमले हुए। दंगाइयाें ने टोली या छोटे-छोटे झुंड बनाकर हिंदू बस्तियों पर धावा बोला। हिंदुओं के घरों में घुसकर लोगों को मारपीट कर बाहर निकाला। पूरा सामान लूटने के बाद आग के हवाले कर दिया। विरोध करने वाले हिंदुओं को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
मेहरपुर इस्कॉन मंदिर को जला डाला
बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर (ISKCON TEMPLE) की तस्वीरें सामने आई है। दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया। वहीं हिंदुओं की दुकानों में लूटपाट की गई है और साथ ही कई लोगों के घर भी जला दिए गए। अन्य मंदिरों पर भी हमले किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है।
बांग्लादेश के फेमस सिंगर का घर उपद्रवियों ने फूंका
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर उपद्रवियों ने फूंक दिया। बता दें कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. उपद्रिवयों ने इसे जलाने से पहले घर में लूटपाट भी की।
17 करोड़ आबादी में हिंदुओं की तादाद 8 फीसदी
बांग्लादेश में एक हिंदू एसोसिएशन ने दावा किया कि शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से सैकड़ों हिंदू घरों, व्यवसायों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। देश की 17 करोड़ आबादी में हिंदुओं की तादाद 8 फीसदी है। ऐतिहासिक रूप से अल्पसंख्यक हिंदू समाज शेख हसीना की आवामी लीग को सपोर्ट करता आया है।