देश-विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की भारत और रूस को चेतावनी, डॉलर को लेकर कही ये बड़ी बात

 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पद संभालने से पहले ही भारत-रूस (India-Russia) सहित ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने ब्रिक्स में शामिल सभी देशों को अमेरिकी डॉलर (Dollar) को बदलने या कमजोर करने पर 100 टैरिफ लगाने की चेतावनी दी. कुछ वर्षों में ब्रिक्स (BRICS) के कई सदस्य राष्ट्र, विशेष रूप से रूस और चीन, अमेरिकी डॉलर का विकल्प तलाश रहे हैं या फिर अपनी खुद की ब्रिक्स मुद्रा बनाने में रुचि रख रहे हैं। हालांकि भारत ने अभी तक इस मामलें में अभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।



डोलाल्ड ट्रंप ने बीतें शनिवार को ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को ऐसी कार्रवाइयों के बारे में चेतावनी जारी करते हुए ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ‘ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैx। जबकि हम खड़े होकर देख रहे है’ “हम चाहते हैं कि ये देश न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों और न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर के स्थान पर किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करें; अन्यथा, उन्हें 100ः टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अपनी बिक्री को अलविदा कहना होगा।


ट्रम्प ने कहा कि, वे एक और मूर्ख खोज सकते हैं! इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और ऐसा करने का प्रयास करने वाले किसी भी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका में 2023 के शिखर सम्मेलन के दौरान, ब्रिक्स देशों ने एक नई आम मुद्रा की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ब्राजील ने कहा भारत ने डी-डालराइजेशन का जताया विरोध इस मामले को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रस्ताव रख बताया कि ब्रिक्स के एक महत्वपूर्ण स्तंभ भारत ने डी-डॉलराइजेशन का विरोध जताया है। कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में अपनी उपस्थिति के दौरान, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “मुझे लगता है कि आप हमें किसी और के साथ भ्रमित कर सकते हैं, क्योंकि हमने कभी भी डॉलर को सक्रिय रूप से लक्षित नहीं किया है।

यह हमारी आर्थिक, राजनीतिक या रणनीतिक नीति का हिस्सा नहीं है। दूसरों ने ऐसा किया हो सकता है।”उन्होंने कहा, “मैं जो साझा करने जा रहा हूँ वह एक स्वाभाविक चिंता है। हम अक्सर ऐसे व्यापारिक साझेदारों से मिलते हैं जिनके पास लेन-देन करने के लिए आवश्यक डॉलर नहीं होते। नतीजतन, अब हमें यह तय करना होगा कि उनके साथ लेन-देन बंद कर दिया जाए या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जो लाभदायक साबित हो। इसलिए, मैं यह दावा कर सकता हूँ कि व्यापार में डॉलर को लेकर कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं है। हम बस अपना संचालन करने का प्रयास कर रहे है.


क्या है ब्रिक्स समूह?

बता दें कि ब्रिक्स समूह में अमेरिका शामिल नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय गंठबंधन नौ देशों से मिलकर बना हैं, जिसमें चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश सदस्य हैं, इसकी स्थापना 2009 में की गई ब्रिक्स एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है.

Leave Your Comment

Click to reload image