देश-विदेश

लॉस एंजेलिस में लगी आग किन इलाक़ों में फैली, जानिए क्या हैं ताज़ा हालात.

 अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन इलाक़ों में आग अभी भी फैली है उनमें पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट शामिल हैं. इस बीच जानें कि अभी तक क्या-क्या हुआ? अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23 लोग लापता हैं. आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में पैलिसेड्स पहले नंबर पर है. यहां पर लगी आग 23 एकड़ से अधिक इलाक़े में फैली हुई और सिर्फ 14 प्रतिशत हिस्सों की आग पर ही काबू पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए 5 हज़ार से अधिक लोग लगे हुए हैं. आग से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ों में दूसरे नंबर पर शामिल ईटन में 33 फ़ीसदी हिस्सों पर ही काबू पाया जा सका है. अभी भी 14 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में आग लगी हुई है. आग पर 100 प्रतिशत काबू पाने का मतलब ये नहीं है कि उसे पूरी तरीके से बुझा दिया गया है. इसका मतलब है कि आग की लपटों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है. नेशनल वेदर सर्विस के मौसम वैज्ञानिक रिच थॉम्पसन ने कहा कि जिन सेंटा एना हवाओं के कारण लॉस एंजेलिस में लगी आग बढ़ी है, अभी भी उससे राहत नहीं मिलने वाली. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, हमारा दिल उन 24 निर्दोष आत्माओं के लिए दुखी है जिन्हें हमने खो दिया है.(bbc.com/hindi)

Leave Your Comment

Click to reload image