Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पोस्टल बैलेट का पहला रुझान आया सामने, BJP 10 और AAP इतनी सीटों पर चल रही आगे
08-Feb-2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज फैसले का दिन है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गितनी शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गिनती होगी। काउंटिंग शुरू होते ही रूझान आने शुरू हो गए है। आइए जानते है कौन किस सीट से आगे और पीछे चल रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जा रही है। पोस्टल बैलेट का रुझान सामने आया है। बीजेपी 10 और आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है। रोहणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे है। आरके पुरम से बीजेपी उम्मीदवार आगे है, मालवीय नगर और देवली से आम आदमी पार्टी, मादीपुर से राखी बिड़लान पीछे चल रही है।
वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे है। इधर, जंगपुरा से बीजेपी आगे, आप के मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे है। कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही है। बादली से कांग्रेस के देवेंद्र आगे चल रहे है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।