देश-विदेश

दिल्ली-NCR में दिखेगा गर्मी का तेवर, दाे दिन में बढ़ेगा तापमान, इन दो राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

 Weather Forecast: देशभर में बीतें महीने से लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. कही धूप तो, कही बारिश तो, कही जमकर बर्फबारी हो रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी तेज धूप से गर्मी का एहसास होने लगा है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी हो रही है. अलग-अलग राज्यों में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. पश्विमी विक्षोभ के प्रकोप के कारण मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है. वहीं पूर्वी भारत में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.



मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम भारत में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और बाद के आने वाले 3-4 दिनों के दौरान लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है.


IMD के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की संभावना नहीं है. वहीं 22 से 25 मार्च के दौरान गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और उमस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 3 दिनों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और बाद के 2 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका है.


दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में गर्मी का एहसास होने लगा है. दिन में तेज धूप हो रही है. सुबह और रात में अभी भी हल्की ठंडक महसूस हो रही है. दोपहर में गर्मी से पसीना निकलने लगा है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में 22 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहेगा.


बंगाल- झारखंड होगी बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं ओडिशा में गंगा के मैदानी इलाके में अलग-अलग जगहों पर तूफानी हवाएं 50-60 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image