देश-विदेश

सुबह 4.30 बजे फिर कांपी भारत की धरतीः अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

 अफगानिस्तान में भूकंप आया है। सुबह 04:43 बजे आए 5.9 तीव्रता के भूकंप ने अफगानिस्तान समेत भारत, पाकिस्तान और तिब्बत-बांग्लादेश में भी दहशत फैला दी। अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। तेज भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप प्रभावित देशों की सरकारें भूकंप से हुए नुकसान को लेकर आकलन कर रही है।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप बुधवार सुबह भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार सुबह 04:43 बजे आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 75 किलोमीटर की गहराई में था। 5.9 तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है।


बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को अफगानिस्तान में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई. किसी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था।

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है। UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने की झमता नहीं है।


भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के बारे में संदेशों की बाढ़ सी आ गई। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भूकंपीय गतिविधि को लेकर ‘एक्स’ पर कई पोस्ट किए।

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप
रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंपों का इतिहास रहा है और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जहां हर साल भूकंप आते हैं। अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर भी गुजरती है।

म्यांमार में मची तबाही
बता दें कि हाल ही में म्यांमार में भी तेज भूकंप आया था। इस भूकंप ने म्यांमार में काफी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। म्यांमार में आए भूकंप के झटकों का असर थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा गया था।

Leave Your Comment

Click to reload image