अक्षरधाम में दर्शन, PM मोदी के साथ डिनर…अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से 4 दिन के भारत दौरे पर, सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे
21-Apr-2025
US Vice President JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज भारत के चार दिन के दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 10 बजे जेडी वेंस दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे, इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आ रहे हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद ये जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वे इटली का दौरा कर यहां आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शामअमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट के बीच व्यापार, टैरिफ और अन्य प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी। दौरे पर जेडी वेंस पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे।
अक्षरधाम मंदिर में करेंगे दर्शन
दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और उसके बाद वे संभवतः भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की खरीद के लिए किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं। शाम 6:30 बजे पीएम मोदी वार्ता के लिए जेडी वेंस की मेजबानी करेंगे, जिसमें प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर फोकस किया जाएगा।
जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेगा वेंस का परिवार
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत आज देर रात जयपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे मंगलवार को रुकेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों को तैनात किया है। इंटेलिजेंस टीम से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किए जाएंगे।बुधवार को वे आगरा घूमने जाएंगे।
भारतीय मूल की उषा वेंस का पहला भारत दौरा
यह वेंस परिवार का पहला भारत दौरा है। अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे। बाद में वे अमेरिका जाकर बस गए, जहां उषा का जन्म हुआ। उषा पहली बार भारत आ रही हैं।
13 साल बाद भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी उप-राष्ट्रपति
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 13 साल में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में साल 2013 में भारत आए थे।