देश-विदेश

पहलगाम हमले का असर : जम्मू-कश्मीर में बड़ा फैसला, 48 पर्यटक स्थलों को किया गया बंद

 पहलगाम हमले का असर : जम्मू-कश्मीर में बड़ा फैसला, 48 पर्यटक स्थलों को किया गया बंद

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन जारी है. आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे व्यापक तलाशी अभियानों के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का बड़ा फैसला लिया है.


सरकारी आदेश के मुताबिक, इन स्थलों को सुरक्षा समीक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों के चलते बंद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के 87 पर्यटन स्थलों में से 48 पर फिलहाल पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहेगी. यह कदम संवेदनशील इलाकों में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

इन प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद किया गया 

बांदीपोरा: गुरेज घाटी

बडगाम: यूसमार्ग, तौसीमैदान, दूधपथरी

कुलगाम: अहरबल, कौसरनाग

कुपवाड़ा: बंगस, करिवान गोताखोर, चंडीगाम

हंदवाड़ा: बंगस घाटी


सोपोर: वुलर/वाटलैब, रामपोरा और राजपोरा, चेरहार, मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना, खंपू, बोस्निया, विजीटॉप

अनंतनाग: सूर्य मंदिर खीरीबल, वेरीनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गनटॉप, अकाड पार्क

बारामूला: हब्बा खातून प्वाइंट, बाबरेशी तंगमार्ग, रिंगावली तंगमार्ग, गोगलदारा तंगमार्ग, बदेरकोट तंगमार्ग, श्रुंज झरना, कमानपोस्ट उरी, नामब्लान झरना, इको पार्क खडनियार

पुलवामा: संगरवानी

श्रीनगर: जामिया मस्जिद, बादामवारी, राजोरी कदल होटल कनाज़, आली कदल जे जे फूड रेस्तरां, आइवरी होटल गंदताल, पदशापाल रिसॉर्ट्स, चेरी ट्री रिज़ॉर्ट, नॉर्थ क्लिफ कैफे, वन पहाड़ी कुटिया, इको विलेज रिज़ॉर्ट, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट, ममनेथ और महादेव पहाडिय़ाँ, बौद्ध मठ हरवान, दाचीगाम ट्राउट फार्म से परे क्षेत्र, अस्तानपोरा (कयाम गाह रिसॉर्ट)

गांदरबल: लछपत्री लेटरल, हंग पार्क, नारानाग


सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा हालात सामान्य होने पर इन स्थलों को फिर से खोला जाएगा. वहीं, अन्य पर्यटन स्थलों पर फिलहाल पर्यटकों को घूमने की अनुमति बनी रहेगी. सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन भी तेज जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियां संयुक्त अभियान चला रही हैं. कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है और लगातार तलाशी अभियान जारी हैं. सरकार और सुरक्षाबलों का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में शांति बहाल करना और नागरिकों तथा पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है

Leave Your Comment

Click to reload image