देश-विदेश

‘भारत के लोगों हम तुम्हारी सांस रोक देंगे…,’ पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ ने भारत को दी धमकी

 ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नूम भेजने और भारत के साथ लड़ाई में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) के नेता और पाकिस्तान आर्मी (pakistan army) के अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नेता और पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी बड़बोलापन दिखाते हुए बार-बार भारत को धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत को एक बार फिर धमकी दी है। भारत को सिंधु जल स्थगित करने को लेकर धमकी देते हुए शरीफ ने कहा कि अगर हमारा पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे।



बता दें कि आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) बिलकुल इन्हीं शब्दों के साथ भारत को पहले भी धमकी दे चुका है। अब आतंकिस्तान के अधिकारी भी आतंकियों की भाषा बोलने लगे हैं।



दरअसल अहमद चौधरी हाल ही में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में संबोधन के लिए गए थे। उन्होंने इस दौरान सिंधु जल संधि को लेकर भारत को धमकी दीष अहम बात यह है कि पाक आर्मी के प्रवक्त अहमद चौधरी ने आतंकी हाफिज सईद की भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ”अगर हमारा पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे।


शहबाज शरीफ ने भी दी गीदड़भभकी

इधर शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की स्थिति ‘‘बहुत खतरनाक मोड़’’ ले सकती थी। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमले की निष्पक्ष जांच की पेशकश की थी। भारत ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। शहबाज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति किसी भी समय बहुत खतरनाक मोड़ ले सकती थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने सैन्य संघर्ष के दौरान मारे गए नागरिकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे के चेक वितरित किए।


भारत के फैसलों से तिलमिलाया पाकिस्तान

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 हिंदू समेत 26 पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए थे। उसने सिंधु जल संधि स्थगित करने के साथ पाक नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया था। पाकिस्तान को इससे बड़ा झटका लगा है। भारत के फैसलों और युद्ध में करारी शिकस्त मिलने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।

Leave Your Comment

Click to reload image