देश-विदेश

देश में कोरोना का कहर जारी, अबतक 12 मौतें, एक्टिव केस की संख्या 1200 के पार, पटना AIIMS में महिला डॉक्टर समेत 7 पॉजिटिव

 Corona Cases In India: देश में एक बार फिर कोविड वायरस ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ ही कोरोना का कहर जारी है। कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अबतक 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 1200 पहुंच गई है। बिहार में कोरोना विस्फोट हुआ है। पटना AIIMS में महिला डॉक्टर समेत 7 पॉजिटिव मिले हैं।




इसके अलावा, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मृतक की संख्या 12 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को 78 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से पहली मौत है।


इधर देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1200 पहुंच गई है। महाराष्ट्र एक्टिव केसेज के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 325 मरीज हैं। इनमें से 316 मरीज सिर्फ मुंबई में हैं। इसके बाद केरल में सबसे ज्यादा 430 कोरोना पेशेंट हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र में 66, कर्नाटक में 36, गुजरात में 17, बिहार में 5 और हरियाणा में 3 नए मामले सामने आए हैं। नॉर्थ-ईस्ट में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इनमें एक को बुखार और हल्की खांसी है, जबकि दूसरी महिला में कोई लक्षण नहीं हैं।



बिहार में कोरोना विस्फोट

बिहार में भी 7 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में एक न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर- नर्स समेत 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। भारत में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।


जयपुर में दो मरीजों की मौत

जयपुर में 26 मई को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई थी। इनमें से एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी मौत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 26 साल के युवक की हुई। उसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी।
 

Leave Your Comment

Click to reload image