देश-विदेश

पीएम मोदी का कनाडा दौराः भारत-कनाडा में हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी, बोले- 10 साल बाद यहां आया हूं; विश्व के लिए दोनों देशों के मजबूत संबंध काफी महत्वपूर्ण

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह कनाडा के कैननास्किस में आयोजित G7 समिट-2025 (G7 Summit-2025) में गेस्ट नेशन के रूप में हिस्सा लिया। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने मोदी का वेलकम किया। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी। कनाडा प्रधानमंत्री के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल बाद यहां आया हूं। विश्व के लिए दोनों देशों के मजबूत संबंध काफी महत्वपूर्ण है। G7 समिट के बाद PM मोदी क्रोएशिया रवाना हो गए।


बता दें कि यह एक दशक में पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा थी और तीसरी बार सत्ता में आने के बाद कार्नी के साथ उनकी पहली मुलाकात थी। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से मजबूत करने और गहरा करने की मजबूत मंशा जताई।


मीटिंग के बाद मोदी ने कहा- भारत और कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। मैं भारत को जी-7 में आमंत्रित करने के लिए आपका (कनाडाई पीएम) बहुत आभारी हूं। मैं भाग्यशाली भी हूं कि मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने और कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है। इसी के साथ भारत और कनाडा के बीच हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर सहमति बन गई है। दरअसल आतंकी निज्जर हत्याकांड के बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों देशों ने 6-6 डिप्लोमैट्स को देश से निकाल दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद मुझे उनसे मिलने का यह पहला मौका मिला है, इसलिए मैं उन्हें इस चुनाव में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। आने वाले वक्त में भारत और कनाडा उनके साथ कई सेक्टर्स में मिलकर काम करेंगे।

मीटिंग को शानदार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में यकीन के साथ जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्नी और मैं भारत-कनाडा मैत्री को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए हमेशा तैयार हैं। व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और अन्य क्षेत्रों में इस संबंध में अपार संभावनाएं हैं।

द्विपक्षीय बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई. जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए उन्हें और कनाडा सरकार को बधाई दी। भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं।

भारत से जिस अवैध बांग्लादेशी को किया बाहर, ममता सरकार 4 और लोगों के साथ वापस लाई, बोलीं- ‘बंगाली भाषी नागरिकों को निशाना बना रही बीजेपी’
जानिए बैठक के बाद मार्क कार्नी ने क्या कहा

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जी7 में प्रधानमंत्री मोदी का इस्तकबाल करते हुए कहा, “जी7 में आपकी मेज़बानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह आपके देश की अहमियत, आपके नेतृत्व और उन मुद्दों के महत्व का नतीजा है, जिनसे हम मिलकर निपटना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, “ऊर्जा सुरक्षा से लेकर, ऊर्जा परिवर्तन तक, जिसकी अगुआई में आप मदद कर रहे हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य तक, अंतरराष्ट्रीय दमन और आतंकवाद के खिलाफ़ हमारी लड़ाई तक, आपका यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।

Leave Your Comment

Click to reload image