देश-विदेश

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स से मिले पीएम मोदी, भेंट किया खास गिफ्ट

  पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय यात्रा पर रहे। इस मौके पर गुरुवार को पीएम मोदी ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से उनके ग्रीष्मकालीन निवास सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, पीएम ने किंग को एक खास तोहफा दिया. पीएम ने महामहिम को डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ का एक पौधा भेंट किया। इस पौधे को सोनोमा डव ट्री या रूमाल ट्री भी कहा जाता है। यह तोहफा पीएम मोदी की पर्यावरण के लिए शुरू की गई पहल, “एक पेड़ मां के नाम” से प्रेरित था। यह पहल लोगों को अपनी मां के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस पौधे को शरद ऋतु में लगाया जाएगा।


ब्रिटिश शाही परिवार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि ‘आज दोपहर, किंग चार्ल्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पर्यावरणीय अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित एक पौधा भेंट किया, जिसे इस शरद ऋतु में लगाया जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के राजा चार्ल्स III से मुलाकात की दो तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा कि- महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय प्रकृति, पर्यावरण और सतत जीवन के प्रति अत्यंत समर्पित हैं। इसलिए, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (माँ के लिए एक पेड़) आंदोलन में उनका शामिल होना अत्यंत उल्लेखनीय है और दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा।


वहीं दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि- महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीईटीए और विज़न 2035 के परिप्रेक्ष्य में व्यापार और निवेश की प्रगति भी शामिल थी। चर्चा के अन्य विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विशेष रूप से योग और आयुर्वेद शामिल थे, जिनके प्रति महामहिम बहुत समर्पित हैं। हमने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर भी चर्चा की।

किन मामलों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और किंग चार्ल्स तृतीय ने द्विपक्षीय संबंधों और भारत-इंग्लैंड संबंधों में प्रगति पर चर्चा की। जायसवाल ने एक्स पर लिखा, उन्होंने आयुर्वेद, योग और मिशन लाइफ को बढ़ावा देने में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की, ताकि ब्रिटेन में भी इसके लाभ पहुंचाए जा सकें।


क्या है किंग चार्ल्स को भेंट किए गए पौधे की खूबी?

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किंग चार्ल्स को जो पौधा भेंट किया गया, वह डेविडिया इनवॉलुक्राटा ‘सोनोमा’ था, जिसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ या ‘हैंडकरचीफ ट्री’ कहा जाता है। इसकी खासियत इसकी सफेद पंखुड़ियां होती हैं, जो हवा में लहराते रूमाल या कबूतर जैसी लगती हैं। आम डेविडिया इनवॉलुक्राटा पौधों की तुलना में ‘सोनोमा’ किस्म जल्दी फूल देती है- जहां सामान्य किस्म को फूल देने में 15-20 साल लगते हैं, वहीं ‘सोनोमा’ सिर्फ 2-3 साल में खिलने लगती है।


भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन

बता दें कि इससे पहले दिन में, भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन किए गए। इस एग्रीमेंट का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को हर साल करीब 34 अरब डॉलर तक बढ़ाना है। लंदन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह समझौता हुआ, जिसमें भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने साइन किए।
 

Leave Your Comment

Click to reload image