IPL 2025 में CSK का बड़ा धमाका, 12 बार रही फेल, 13वीं दफा कर दिया ये कमाल - Lalluram
08-May-2025
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में एक ऐसा कमाल कर दिखाया, जो वो पिछले 6 साल से नहीं कर पा रही थी. केकेआर के खिलाफ 180 रन चेज करते ही उसने 2551 दिनों का सूखा खत्म कर दिया.
Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इस सीजन जाते-जाते ये टीम बहुत कुछ करके जा रही है. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में केकेआर को 2 विकेट से हराया और उसका प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ दिया. चेन्नई के खिलाफ मैच हारकर केकेआर के लिए भी प्लेऑफ के दरवाजे लगभग पूरी तरह बंद हो चुके हैं. चेन्नई ने इस जीत के साथ एक ऐसा सूखा खत्म किया है, जो पिछले करीब 6 साल से चला आ रहा था.
दरअसल, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 6 साल से 180 प्लस रनों के टारगेट को चेज करने के लिए तरस गई थी, लेकिन अब फाइनली चेन्नई ने यह कमाल कर दिखाया है. साल 2018 के बाद ये पहली बार है जब चेन्नई ने आईपीएल में 180 रन चेज करते हुए मैच जीता. केकेआर ने उसके सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सीएसके ने 8 विकेट खोकर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
2551 दिनों का सूखा खत्म
सीएसके ने लगभग 6 साल बाद आईपीएल में 180 या उससे ज्यादा का लक्ष्य चेज किया. आखिरी बार 2018 में सीएसके ने 180 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था. 2019 से अब तक 12 बार 180+ के लक्ष्य का पीछा करने में सीएसके नाकाम रही थी. ऐसे में केकेआर के खिलाफ 180 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई ने जीत हासिल की और पूरे 2551 दिनों का सूखा खत्म कर दिया.
चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 9 हार के साथ सीएसके का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब ये टीम अगले सीजन की तैयारी में जुटी है. इसलिए उसने उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों को बीच सीजन टीम में शामिल किया और सभी का डेब्यू कराया