खेल

पीएसएल 17 मई से फिर शुरू होगा, फाइनल 25 मई को

नई दिल्ली, 13 मई । पीएसएल 2025, 17 मई से फिर शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक मैचों के कार्यक्रम और स्थानों के बारे में कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है, लेकिन इस ऐलान से यह साफ हो गया है कि लीग अपने मूल कार्यक्रम से एक हफ्ता देरी से खत्म होगी। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) एकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पीएसएल वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। 6 टीमें बिना किसी डर के फिर से अपना खेल शुरू करेंगी। 17 मई से शुरू होने वाले आठ रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए, जिसका समापन 25 मई को ग्रैंड फाइनल के साथ होगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं! पीसीबी जल्द ही आगे की जानकारी जारी करेगा। हालांकि नकवी के ट्वीट में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि बाकी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था।

Leave Your Comment

Click to reload image