खेल

RCB vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से दी करारी शिकस्त, ईशान के शतक के बाद कप्तान कमिंस ने गेंद से ढाया कहर, झटके 3 विकेट

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से करारी शिकस्त दी है। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। ईशान की पारी ने RCB के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।


ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, अनिकेत वर्मा ने 26 और हेनरिक क्लासेन ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान पैट कमिंस अंत तक नाबाद रहे। बेंगलुरु के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और क्रुणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली।


जवाब में RCB की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर फिल सॉल्ट ने 62 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 43 रन की अहम पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लेकर बेंगलुरु की कमर तोड़ी, वहीं हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को 2-2 विकेट मिले।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (RCB VS SRH IPL 2025)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

Leave Your Comment

Click to reload image