IPL 2025 की 8 टीमों के खिलाड़ियों को Team india में मिला मौका, इन 2 टीमों से एक भी प्लेयर नहीं
25-May-2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है. 10 में से 8 टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जलवा दिखाएंगे. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.
IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड टूर पर जाना है. कुल 5 टेस्ट होंगे. जिसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. शुभमन गिल कप्तान बने हैं. आईपीएल की 10 में से 8 टीमों के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है. सिर्फ 2 टीमें ऐसी हैं, जिनसे एक भी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहा. सिर्फ अभिमन्यू ईश्वरन सिर्फ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं.
इन 8 आईपीएल टीमों से भारतीय टीम में चुने गए प्लेयर
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, करुण नायर और कुलदीप यादव
राजस्थान रॉयल्स-यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल
लखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा
मुंबई इंडियंस- जसप्रीत बुमराह
सनराइजर्स हैदराबाद- नितीश रेड्डी
RCB और KKR से कोई खिलाड़ी नहीं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कोई खिलाड़ी इस बार टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाया है.
इंग्लैंड दौरे पर दिखेंगे ये बदलाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जो 23 अगस्त तक चलेगी. कुल 18 खिलाड़ियों का दल इंग्लैंड भेजा जाना है. इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे, क्योंकि ये दोनों दिग्गज टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इंग्लैंड टूर पर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि करुण नायर ने 8 साल बाद टीम में वापसी की है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.