खेल

IPL 2025 Playoffs: एलिमिनेटर का नाम सुनते ही कांप जाती हैं टीमें, अब तक सिर्फ एक बार ही हुआ है ऐसा कारनामा

 IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के लीग मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं और टूर्नामेंट अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव प्लेऑफ में पहुंच गया है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब और बेंगलुरु ने टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है, वहीं गुजरात और मुंबई तीसरे और चौथे स्थान पर रही हैं। अब 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे, जिनमें पहला मैच क्वालीफायर-1 होगा, जहां पंजाब और बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। इसके बाद 30 मई को हाई-वोल्टेज एलिमिनेटर खेला जाएगा, जिसमें मुंबई और गुजरात की टीमें भिड़ेंगी।



एलिमिनेटर का नाम सुनते ही क्यों कांप जाती हैं टीमें ?
गुजरात और मुंबई के लिए एलिमिनेटर सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक कठिन परीक्षा है। आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया हो, और वो साल था 2016। उस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने ये कारनामा कर दिखाया था।


उस सीजन प्लेऑफ में गुजरात लायंस, आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद की टीमें थीं। एलिमिनेटर में SRH ने कोलकाता को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली SRH ने RCB को 8 रन से हराकर खिताब जीता था।


इसके बाद से अब तक कोई भी टीम एलिमिनेटर से शुरुआत करके ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई है। यही वजह है कि इस बार गुजरात और मुंबई पर जबरदस्त दबाव होगा।

जानिए प्लेऑफ का फॉर्मेट
लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें क्वालीफायर-1 खेलती हैं।
तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में भिड़ती हैं।
क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है।
क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है, वह क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ती है।
क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल की दूसरी दावेदार बनती है।
आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल (IPL 2025 Playoffs Schedule)

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 2025 में गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस इतिहास दोहराने में सफल हो पाते हैं, या एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों की ‘क्लासिकल बदकिस्मती’ का सिलसिला इस बार भी जारी रहता है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image