खेल

ENG vs IND: इतिहास रचने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं जसप्रीत बुमराह, तोड़ देंगे वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड!

 ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद यह भारतीय टीम का पहला दौरा होगा। टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। इस सीरीज के दौरान महज 2 विकेट झटकते ही भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच देंगे। कौन सा है वो रिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।



बता दें कि एशियाई गेंदबाजों में SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने इन देशों में 146 टेस्ट विकेट चटकाए थे।


पहले ही टेस्ट में टूट सकता है रिकॉर्ड

दूसरी ओर, बुमराह SENA देशों में अब तक 145 शिकार कर चुके हैं, यानी उन्हें अकरम को पीछे छोड़ने के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है। अगर पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की तो पहले ही दिन बुमराह यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करने का मौका होगा। बुमराह की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह काफी संभव भी नज़र आता है।

वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर

वसीम अकरम ने 1985 से 2002 के बीच 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए थे। उन्होंने SENA देशों में अपने अनुभव और कौशल से 146 विकेट झटके थे। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया और अब तक केवल 45 टेस्ट में ही 205 विकेट ले चुके हैं। इतनी कम मैचों में इतनी ऊंचाई तक पहुंचना अपने आप में एक मिसाल है।

SENA देशों में टॉप एशियन विकेट टेकर

वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 146 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 145 विकेट (रिकॉर्ड के बेहद करीब)
अनिल कुंबले (भारत) – 141 विकेट
इशांत शर्मा (भारत) – 130 विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 125 विकेट
मोहम्मद शमी (भारत) – 123 विकेट (इस सीरीज से बाहर)
गौरतलब है कि बुमराह सिर्फ अकरम का रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में कई और दिग्गजों को पीछे छोड़ने की क्षमता रखते हैं। तेज गेंदबाज़ी में उनकी निरंतरता, फिटनेस और विकेट लेने की भूख उन्हें आधुनिक दौर का महान गेंदबाज बना सकती है। अब सबकी निगाहें 20 जून से शुरू होने वाले टेस्ट पर टिकी हैं, जहां बुमराह के हाथों इतिहास रचा जा सकता है।

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड (पहले टेस्ट के लिए)

बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
टेस्ट नंबर दिनांक वेन्यू शहर
पहला टेस्ट 20 – 24 जून हेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 – 6 जुलाई एजबेस्टन बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 – 14 जुलाई लॉर्ड्स लंदन
चौथा टेस्ट 23 – 27 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई – 4 अगस्त केनिंग्टन ओवल लंदन

Leave Your Comment

Click to reload image