फुटबॉल स्पर्धा : युवा जागृति क्लब सुकमा बनी विजेता
30 Aug 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सुकमा, 29 अगस्त। मेजर ध्यानचंद के खेल जगत में अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को व्यापक व भव्य रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिले में 28 व 29 अगस्त को दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया। शुक्रवार को फाइनल मैच झापरा और युवा जागृति क्लब सुकमा की मध्य हुआ। इसके साथ ही जिले में संतोष ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वाले सोयम ब्रह्मा वरिष्ठ खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।