व्यापार

देश की पहली कूप SUV Tata Curvv आज होगी लॉन्‍च, जानें कैसे है ये सबसे अलग…

 देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से कूपे एसयूवी सेगमेंट में आज Tata Curvv EV को लॉन्‍च किया जाएगा. Tata Curvv EV कूपे एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है. कितनी क्षमता की बैटरी और मोटर इसमें मिल सकती है. एसयूवी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.


कार में मिलने वाले हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Tata Curvv की कूपे बॉडी स्टाइल बॉक्सी डिजाइन से अलग है और एयरोडायनेमिक बेहद अलग है, जो कि इसे एक नई रफ्तार देगा, इसके केबिन में फर्स्ट इन क्लास तकनीक का यूज किया गया है और पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाली है. कार में आपको पावर्ड टेलगेट मिलेगा, जिससे आप अपनी कार के पिछले बोनट के नीचे बस पैर हिला कर डिग्गी खोल सकेंगे. इसके साथ ही सेंसर बेस्ड फ्लश डोर हैंडल से आप बस उंगलियों से प्रेस कर आसानी से खोल पाएंगे.

टाटा मोटर्स की इस नई कार की लंबाई 4330 mm और चौड़ाई 1810 mm रखी गई है. इस कार में 2560 mm लंबा व्हील बेस दिया गया है. ये कार 500 लीटर के बूट स्पेस के साथ आने वाली है. इस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 500 किलोमीटर के अंदर हो सकती है. वहीं इस ईवी का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी दे सकता है.

5-स्टार सेफ्टी से लैस हो सकती है कर्व EV

फैमिली सेफ्टी के लिए हमेशा से मशहूर टाटा मोटर्स अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-डिस्क ब्रेक और टाटा की iRA 2.0 कनेक्टेड टेक्नोलॉजी ऑफर कर सकती है. इसके अलावा, टाटा कर्व EV में लेवल-2 ADAS भी दिया जाएगा. दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहें हैं कि टाटा कर्व EV का पहले ही GNCAP और BNCAP द्वारा टेस्ट किया जा चुका है जहां इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Curvv EV SUV Coupe कीमत की जानकारी: लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत की भी घोषणा की जायेगी. ऐसे में अब आपको इसकी कीमत के लिए बस एक दिन का इंतजार करना होगा, कुछ ही पलो‍ं में आपको इसकी कीमत सहित सभी जानकारी मिल जायेगी. बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च करने के बाद इसके पेट्रोल-डीज़ल वर्जन यानी टाटा कर्व (Tata Curvv) को भी लॉन्च करेगा. हालांकि इसकी लॉन्च तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद हैं कि इसे भी जल्द लॉन्च किया जायेगा.
 

Leave Your Comment

Click to reload image