Gold Silver Investment: 90 हजार के पार जाने की रफ्तार में सोना, निवेश का बेहतरीन मौका, सालभर में मिलेगा जबरदस्त रिटर्न…
08-Mar-2025
सोने की कीमत में आज यानी शुक्रवार (7 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 90 रुपये बढ़कर 85,966 रुपये हो गई है. कल यानी गुरुवार को सोना 85,876 रुपये पर था. 19 फरवरी को सोने ने ₹86,733 का ऑल-टाइम हाई बनाया था.
एक किलो चांदी आज 336 रुपये महंगी होकर 96,796 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. कल यानी गुरुवार को चांदी की कीमत 96,460 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 23 अक्टूबर 2024 को चांदी ने 99,151 रुपये प्रति किलोग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था.
4 महानगरों में सोने की कीमतें (Gold Silver Investment)
दिल्ली: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 80,050 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,310 रुपये है.
मुंबई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,900 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,160 रुपये है.
कोलकाता: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 79,900 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 87,160 रुपये है.
चेन्नई: 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 79,900 रुपये और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 87,160 रुपये है.
1 जनवरी से अब तक 9,804 रुपये महंगा हुआ सोना! (Gold Silver Investment)
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से बढ़कर 9,804 रुपये महंगी हो चुकी है. वहीं, चांदी की कीमत भी 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम से 10,779 रुपये बढ़कर 96,796 रुपये हो गई है. पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपये महंगा हुआ था.
इस साल 90 हजार रुपये तक जा सकता है सोना! (Gold Silver Investment)
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि बड़ी तेजी के बाद जो गिरावट आई थी, वह अब थम गई है. अमेरिका के बाद ब्रिटेन द्वारा ब्याज दरों में कटौती और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सोने को समर्थन मिल रहा है.
साथ ही, गोल्ड ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) में निवेश भी बढ़ रहा है. इससे भी सोने की मांग बढ़ी है. ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.