व्यापार

भारत में मार्च में मजबूत रहा एसयूवी सेगमेंट, मारुति और महिंद्रा रहे सबसे आगे

नई दिल्ली, 1 अप्रैल । भारतीय ऑटो कंपनियों की एसयूवी बिक्री में मार्च में बड़ा उछाल देखा गया है। इसकी वजह निजी खपत में बढ़ोतरी और अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है। बीते महीने एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की एसयूवी बिक्री मार्च 2025 में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 61,097 यूनिट्स रही, यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 58,436 यूनिट्स पर था। मारुति सुजुकी की मार्च में कुल बिक्री 3.1 प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 यूनिट्स रही, जो कि मार्च 2024 में 1,87,196 यूनिट्स थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 22,34,266 यूनिट्स की अपनी अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्री भी दर्ज की है, जिसमें 17,95,259 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 3,32,585 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।

Leave Your Comment

Click to reload image