राज्य औद्योगिक नीति में ऐतिहासिक संशोधन, उद्योग, व्यापार, पर्यटन को नया आयाम-कैट
17 May 2025
रायपुर, 16 मई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द जैन, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में व्यापारिक हितों अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
श्री जैन ने बताया कि मंत्री परिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में कई महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी है। इससे राज्य की औद्योगिक नीति और अधिक रोजगारपरक, व्यापक और उद्यमों के लिए लाभकारी हो जायेगी। प्रस्तावित संशोधन में राज्य में रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे साथ उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारिक हितों में किये गए संशोधन निम्नानुसार है ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर को सभी विकासखण्ड समूहों में मान्य किया जाएगा।