दंतेवाड़ा में सपनों को मिली उड़ान, एनएमडीसी छू लो आसमान ने बनाया रामशिला को जिला-टॉपर
17 May 2025
अब आईआईटी का सपना
दंतेवाड़ा, 16 मई। एनएमडीसी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के पोंडम गांव की 15 वर्षीया रामशिला नाग ने छत्तीसगढ़ राज्य मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान और पूरे राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है। अब उसका लक्ष्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विशेष रूप से आईआईटी मद्रास में प्रवेश लेना है।
एनएमडीसी ने बताया कि परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए रामशिला नाग कहती है- यह मेरे जीवन की सबसे खुशी का दिन है। अब मैं कक्षा 11वीं में गणित विषय लेकर आईआईटी की तैयारी करना चाहती हूं। एनएमडीसी के समर्थन के बिना यह सपना पूरा नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 600 में 587 अंक हासिल कर रामशिला नाग ने 97.83 प्रतिशत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।