जीईएम ने महिलाओं के नेतृत्व वाले 1.85 लाख से अधिक एमएसएमई और 31,005 स्टार्टअप्स को बनाया सशक्त: पीयूष गोयल
18 May 2025
नई दिल्ली, 17 मई । गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने महिलाओं के नेतृत्व वाले 1,85,408 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त 31,005 स्टार्टअप्स से पारदर्शी तरीके से सरकारी खरीद करके उन्हें सशक्त बनाया है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को दी। पिछले वित्तीय वर्ष में जीईएम पर ऑर्डर की वॉल्यूम 72,36,651 तक पहुंच गई, जिसका कुल ऑर्डर मूल्य 5,43,019 करोड़ रुपए था। 2016 में बना जीईएम सरकारी खरीदारों को उचित कीमत पर सार्वजनिक खरीद करने के लिए एक एंड-टू-एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। वित्त वर्ष 2019-20 में प्लेटफॉर्म में सेवाओं को एक अलग सेगमेंट के रूप में शामिल किया गया, जिसमें शुरुआत में मैनपावर और कैब हायरिंग, सुरक्षा और सफाई एवं स्वच्छता जैसी बुनियादी सेवाएं शामिल थीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोयल ने कहा, जीईएम को उसके 8वें निगमन दिवस पर शुभकामनाएं। इस प्लेटफॉर्म ने पारदर्शिता, दक्षता और समावेशन के माध्यम से सार्वजनिक खरीद को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने आगे कहा, यह केवल एक मार्केटप्लेस नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।