व्यापार

अब घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और पता बदलना होगा आसान, जानिए कैसे

 UIDAI नया ऐप ला रहा है जिससे आधार कार्ड की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पता और बायोमेट्रिक डिटेल्स अब घर बैठे अपडेट की जा सकेगी. QR कोड से e-Aadhaar शेयर करना भी संभव होगा. इससे आधार से जुड़ी प्रक्रिया आसान और सुरक्षित होगी.


Aadhaar Card Update App: अब आपको आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बार-बार आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) एक ऐसा नया मोबाइल ऐप लाने जा रहा है, जिससे आप घर बैठे मोबाइल नंबर बदलने, पता अपडेट करने, यहां तक कि फिंगरप्रिंट और आईरिस वेरिफिकेशन जैसे काम भी कर सकेंगे.

फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, अब QR कोड से शेयर होगा e-Aadhaar
आजकल हर सरकारी और प्राइवेट काम में आधार कार्ड की ज़रूरत होती है. लोग अक्सर इसकी फोटोकॉपी साथ रखते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. UIDAI एक ऐसा सिस्टम ला रहा है जिससे QR कोड के जरिए मोबाइल से मोबाइल या ऐप से ऐप आधार शेयर किया जा सकेगा.


इससे होटल चेक-इन, ट्रेन टिकट बुकिंग, पहचान दिखाने जैसे कामों में आसानी होगी. और सबसे अच्छी बात – आपका डेटा सिर्फ आपकी सहमति से ही शेयर किया जाएगा.

फिंगरप्रिंट और आईरिस भी होंगे घर से अपडेट (Aadhaar Card Update App)
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक, यह सुविधा नवंबर तक शुरू हो सकती है. ऐप के जरिए आप मोबाइल से ही बायोमेट्रिक जानकारी दे पाएंगे – यानी अब फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए सेंटर नहीं जाना पड़ेगा.

अभी तक एक लाख में से करीब 2,000 मशीनें नए सिस्टम से जुड़ चुकी हैं. आने वाले समय में और भी डिवाइसेज़ को इस टूल से जोड़ा जाएगा.


नकली दस्तावेजों पर लगेगी लगाम (Aadhaar Card Update App)
UIDAI अब आधार में जानकारी जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, और मनरेगा डेटा जैसी सरकारी डेटाबेस से सीधा लिंक करने की योजना बना रहा है. इससे लोगों को दस्तावेज़ अपलोड करने की झंझट नहीं होगी और फर्जी दस्तावेजों पर भी रोक लगेगी.

बिजली बिल डाटाबेस से भी जुड़ने की तैयारी चल रही है, ताकि पता वेरिफाई करने में और भी आसानी हो.

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में भी होगा इस्तेमाल (Aadhaar Card Update App)
नया आधार ऐप प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी को भी रोक सकेगा. UIDAI राज्यों को सलाह दे रहा है कि रजिस्ट्रार ऑफिस में पहचान के लिए आधार आधारित वेरिफिकेशन अपनाएं.


आपके डेटा पर रहेगा पूरा कंट्रोल (Aadhaar Card Update App)
इस नई सुविधा के तहत आपका आधार डेटा तभी शेयर होगा जब आप सहमति देंगे. इसका मतलब है कि अब आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी रहेगी.

UIDAI का यह नया ऐप लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को हल करेगा. आधार अपडेट कराने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं, पहचान पत्र ले जाना जरूरी नहीं — सब कुछ अब मोबाइल से होगा, वह भी पूरी सुरक्षा और सहमति के साथ.

Leave Your Comment

Click to reload image